लंदन: कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दुनियाभर में फैलने के बाद कई देश कोरोना की वैक्सीन के बूस्टर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. कुछ देशों में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद पहले ही बूस्टर खुराक लोगों को दी जा रही थी.
यह भी पढ़े – Vicky-Katrina की शादी में शामिल नहीं होंगे Salman! जानिए क्यों
लेकिन अब बूस्टर डोज का एक नया साइड इफ़ेक्ट सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर किसी को यह टिका लगाया जाता है तो वह अमुक अस्वस्थ महसूस कर सकता है. इसके लक्षणों में इंजेक्शन वाली पर दर्द, थकान और शरीर में दर्द जैसी परेशानियां शामिल हैं.
यह भी पढ़े – बढ़ रहा Omicron Variant का खतरा, Booster Dose पर नहीं हुआ कोई फैसला
वहीं, एक नई रिपोर्ट्स के अनुसार बूस्टर डोज के बाद लोगों को डिहाईड्रेशन की परेशानी हो सकती है और उन्हें ज्यादा प्यास भी लगेगी. डॉक्टर लताशा पर्किन्स ने कहा कि, “जब टीकाकरण होता है तो लोगों में अलग-अलग लक्षण सामने आते हैं लेकिन मैंने सुना है कि कुछ लोगों में प्यास बढ़ने की शिकायत सामने आई है. यह असामान्य नहीं है.”