देश के इस हिस्से में आसमान छू रहे टमाटर के दाम, लोग हुए परेशान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 7, 2021

नई दिल्ली। देश के कई क्षेत्रो में टमाटर की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है। वहीं आपको यह जानकार हैरानी होगी कि, दक्षिण भारत (South India) के कई शहरों में टमाटर की खुदरा बाजार (Retail Price) में कीमतें 140 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि, भारी बारिश के कारण सप्लाई बाधित होने से दक्षिण भारत में टमाटर महंगा हुआ है। वहीं भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक टमाटर दक्षिण भारत के अंडमान निकोबार के मायाबंदर में 140 रुपये और पोर्ट ब्लेयर में 127 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं।


ALSO READ: Indore: जीवनशैली में बदलाव के बाद दवाइयां हो जाती है ज्यादा कारगर

इसके अलावा केरल के तिरुवनंतपुरम में टमाटर का भाव 125, पलक्कड और वायनाड में 105, त्रिसूर में 94, कोझिकोड में 91 और कोट्टायम में 83 रुपये प्रति किलो है। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में टमाटर 77 रुपये प्रति किलो, तिरुपति में 72, तेलंगाना के वारंगल 85 और पुडुचेरी में टमाटर के भाव 85 रुपये प्रति किलो थे। साथ ही अगर मेट्रो शहरों के दाम देखें तो सोमवार को मुंबई में टमाटर 55, दिल्ली में 56, कोलकाता में 78, और चेन्नई में 83 रुपये प्रति किलो बिके।

बता दें कि, उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार यानी आज उत्तर भारत में टमाटर की कीमतें 30-83 प्रति किलो थीं। वहीं, दूसरी ओर देश के पश्चिम हिस्से में 30-85 किलो और पूर्वी भारत में 39-80 रुपये किलो टमाटर के भाव थे।