आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मुद्दे को लकर सुनवाई हुई. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पाकिस्तान की ओर से आ रही प्रदूषित हवा दिल्ली को प्रभावित कर रही है.
यूपी सरकार ने कहा है कि यूपी के उद्योगों का धुंआ दिल्ली की ओर नहीं आता, यह दूसरी ओर चला जाता है. यूपी सरकार की तरफ के वकील रंजीत कुमार ने कहा, “हमारी तरफ से हवा दिल्ली नहीं आ रही. हम खुद हवा के बहाव के क्षेत्र में हैं. हवा पाकिस्तान की तरफ से आ रही है.” वहीं, चीफ जस्टिस ने सीवी रमन्ना ने कहा, “तो आप पाकिस्तान के उद्योग बंद करवाना चाहते हैं?”
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अगले शुक्रवार तक सुनवाई टाल दी है. कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा, “गन्ने यानी चीनी और दूध के कारखानों को ज्यादा समय तक चालू करने की मांग को लेकर टास्क फोर्स कमिटी के समक्ष अर्जी दे.”