Corona: दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा शख्स हुआ कोरोना पॉजिटिव, Omicron को लेकर हाई अलर्ट जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 29, 2021
corona cases

दुनियाभर में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट (Omicron) ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. कई देशों में इसका दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र लौटा एक शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है. हालांकि, उस शख्स म अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट के होने की पुष्टि नहीं हुई है.

लेकिन इसके बाद पुरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल पॉजिटिव हुए शख्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. कल्याण-डोम्बिली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KDMC) के अधिकारियों ने बताया कि, “शख्स दक्षिण अफ्रीका से ठाणे जिले के डोम्बिली लौटा था. अभी तक उसमें Omicron वैरिएंट की पुष्टि नहीं हो पाई है.”