Mumbai : डी बीयर्स ने नए ग्लोबल कैंपेन की घोषणा की

Suruchi
Published on:

मुंबई : डी बीयर्स ने खुद के लिए एक दूसरे के लिए और पूरी दुनिया के लिए प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए एक नए ग्लोबल कैंपेन की घोषणा की है। डी बीयर्स ग्रुप के सीईओ ब्रूस क्लीवर कहते हैं यह कैंपेन सही मायने में कंपनी के 133 साल के लंबे इतिहास में एकदम नई और उद्देश्य पर आधारित ब्रांड रणनीति तथा नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। आई डू यानी मैं वादा करता हूँ किसी व्यक्ति के इरादे को दर्शाने वाली सबसे अहम अभिव्यक्तियों में से एक है जो समय की हर कसौटी पर खरी उतरती है।

दिल की भावनाओं से जुड़ा और जीवन को तुरंत एक नई दिशा देने वाला यह कथन दो व्यक्तियों के बीच साथ मिलकर अपने भविष्य को संवारने के लिए किया गया वादा है जो हमेशा कायम रहता है। डी बीयर्स के इस नए कैंपेन में इसी तरह के प्रभावशाली वादों की अहमियत पर बल दिया गया है और इन दो खास शब्दों को नए विचार क्षेत्र की ओर ले जाता है तथा इन शब्दों को व्यक्तिगत स्तर पर किए गए सभी प्रकार के वादों से जोड़कर उनके अर्थ का विस्तार करता है जिसमें प्यार दोस्ती परिवार समाज प्रकृति और बहुत कुछ शामिल है।