गुरुग्राम: ह्यूंडई मोटर इंडिया की सीएसआर शाखा ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने आज वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध एच सोशल क्रिएटर के तीसरे संस्करण का एलान किया है। यह एक यूथ कॉन्टैक्ट सीएसआर कार्यक्रम है। तीसरा संस्करण सड़क सुरक्षा पर्यावरण स्वच्छ भारत और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्रों में इनोवेशन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेगा। ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य 150 कॉलेजों में तीन लाख से अधिक छात्रों तक पहुंचना है। सतत एवं अर्थपूर्ण बदलाव की दिशा में विनिंग आइडिया को 15 लाख रुपये की सीड कैपिटल फंडिंग की जाएगी।
2021 संस्करण में मेडिकल एयरोनॉटिकल डिफेंस एआई आईटी इंजीनियरिंग और मैनजमेंट के छात्रों को प्रभावशाली सोशल इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करके प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया जाएगा। एचएमआईएल के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने भारत के युवाओं को सोशल इंपैक्ट में सक्षम करने के एक विचार के साथ एच सोशल क्रिएटर लॉन्च किया है जो बियॉन्ड मोबिलिटी की हमारी अवधारणा की एक मजबूत अभिव्यक्ति है।