संविधान दिवस 26 नवम्बर को, सीधे प्रसारण में सम्मिलित होने की अपील

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : संविधान दिवस 26 नवम्बर 2021 को मनाया जायेगा। इस दिन शुक्रवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद संसद भवन में प्रातः 11 बजे संविधान दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम से जुड़कर संविधान की उद्देशिका का वाचन भी कर सकेंगे।

राज्य शासन द्वारा सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालय प्रमुखों से कहा गया है कि उक्त कार्यक्रम का दूरदर्शन, संसद टीवी एवं अन्य चेनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी इत्यादि अपने कार्यालयों एवं संस्थाओं में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल हो सकते हैं एवं राष्ट्रपति के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन करेगें। कोविड -19 के दृष्टिगत शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।