मुंबई निवासी निधि अग्रवाल के साथ इंदौर में रहने वाले विशाल अग्रवाल ने धोखाधड़ी के साथ ही यौन शोषण की जो शर्मनाक वारदात की है उसकी अग्रवाल समाज में चर्चा चल रही है कि क्या अग्रवाल समाज की युवतियां n.r.i. युवकों के हाथों इसी तरह धोखे का शिकार होकर बर्बाद होती रहेगी ।
उल्लेखनीय है कि n.r.i. विशाल अग्रवाल जिनका की इंदौर में शांति निकेतन कॉलोनी में निवास है उसने मुंबई में रहने वाली युवती निधि अग्रवाल के साथ शादी की और दहेज में लाखों रुपए लिए और फिर पत्नी को छोड़कर विदेश भाग गया इस पूरे मामले को लेकर इंदौर के अग्रवाल समाज में बेहद रोष है इधर निधि अग्रवाल ने मुंबई के माटुंगा थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें निधि ने कहा है कि विशाल अग्रवाल ने उससे पहले दोस्ती की फिर उसे विश्वास में लिया और उसके बाद उसके परिवार को भी बहला-फुसलाकर उदयपुर के ताज लेक होटल में उससे शादी कर ली इस दौरान 50 तोला सोना तथा 3 किलो चांदी दहेज में दी गई निधि ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा कि 70 लाख रुपए नगद उसके पिता ने शादी में विशाल अग्रवाल को दिए इसके अलावा ₹90 लाख के जेवर तथा 17 लाख रुपए अन्य उसके पिता द्वारा विशाल को दिए गए ।
शादी के बाद 1 महीने तक विशाल ने अपने साथ उसे रखा इस दौरान उसने यौन उत्पीड़न भी किया और बाद में धोखे से विदेश भाग गया लंबे समय तक इंतजार करने के बाद निधि अग्रवाल के पास माटुंगा थाने में रिपोर्ट करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था क्योंकि उसके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हो चुकी थी जब निधि ने माटुंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 498,420,406,342,506 के तहत विशाल अग्रवाल तथा उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।