स्टेज पर Sapna Chaudhary ने लगाए जबरदस्त ठुमके, हॉट अदाओं से फिर मचाया धमाल

Pinal Patidar
Published on:
sapna choudhary

Sapna Chaudhary : अपने डांस और सुंदरता को लेकर चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का स्टाइल काफी अलग है जिसके लिए हर कोई उन्हें जानता है। सपना अपने डांस के लिए काफी फेमस है, इतना ही नहीं इनका बॉलीवुड में भी एक गाना है।

ये अपने डांस और लुक से सभी के दिलो पर छायी रहती है। सपना ने कई बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है और टेलेविज़न के सबसे जाने माने कार्यक्रम का भी वो हिस्सा रह चुकी है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सामने आया हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

ये भी पढ़े – Alia Bhatt पर भारी पड़ गया ऐसा फैशन, हो रही हैं उर्फी जावेद से तुलना!

वीडियो में सपना (Sapna Chaudhary) अपने मस्ती भरे अंदाज़ में नाचते हुए नजर आ रही हैं और दर्शक सीटी बजा रहे हैं। इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वहीं आपको बता दें सपना के स्टेज शोज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। वहीं डांस में उनके जबरदस्त ठुमको पर फिदा हो जाते है। स्टेज शो के अलावा आज-कल सपना म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं।

इस गाने में एक्ट्रेस सूट पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वैसे सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ज्यादातर वीडियो या गानों में हरियाणवी और राजस्थानी कपड़ों में ही नजर आती हैं। उनका यही देसी अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है। बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी के ‘गुर्शल,’ ‘घूम घाघरा,’ ‘फटफटिया और ‘बांगरो’ जैसे हरियाणवी सॉन्ग भी रिलीज के साथ वायरल हो चुके हैं।