मुंबई: कोटक महिंद्रा ग्रुप (Kotak mahindra group) ने हाल ही में शुरू की गई अपनी सीएसआर प्रयास कोटक शिक्षा निधि के अंतर्गत पहले दो लाभार्थियों की आज घोषणा की। कोटक के संयुक्त अध्यक्ष और समूह के मुख्य सीएसआर अधिकारी रोहित राव ने कहा कोटक शिक्षा निधि उन छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता देती है जिनके माता पिता में से किसी एक अभिभावक या माता पिता और या परिवार के कमाने वाले मुख्य सदस्य की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो चुकी है।
ये भी पढ़े – इस आसान तरीके से जमा कर सकते हैं SBI में अपना जीवन प्रमाण पत्र, जाने नई सुविधा
वनिशा पाठक और विवान पाठक भाई बहन जिनकी उम्र क्रमश: 17 और 11 वर्ष है। वे भोपाल के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं। उन्होंने 2021 में अपने माता पिता को कोविड-19 के कारण खो दिया था। कोटक शिक्षा निधि का लाभ उठाने के लिए उनके आवेदन के आधार पर कोटक को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि वनिशा और विवान दोनों को शैक्षणिक वर्ष 2021 व 22 से कोटक शिक्षा निधि के प्राप्तकर्ताओं के रूप में चुना गया है।