नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,106 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान करीब 459 मरीजों की मौत हुई. बता दें कि एक दिन पहले 12 हजार केस दर्ज किए गए थे. दूसरी ओर बीते 24 घंटे में करीब 12,789 मरीज कोरोना से ठीक हो कर अपने घर को लौट गए हैं.
यह भी पढ़े – Air Pollution Delhi: अब भी बेहद ख़राब श्रेणी में दिल्ली की हवा, 332 पर पहुंचा AQI
इसी के साथ फ़िलहाल देशभर मेंकोरोना के 1,26,620 एक्टिव संक्रमित केस हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल कोरोना का सबसे ज्यादा असर केरल (Kerala) में देखने को मिल रहा है. यहां हर दिन करीब 6 हज़ार से ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे हैं.