नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में आज यानी मंगलवार को भी प्रदूषण (Air pollution) का स्तर बेहद श्रेणी भी दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, दिलील का AQI 386 दर्ज किया गया है. हालांकि बीते कुछ दिनों में AQI (Air Quality Index) मामूली सुधार ही आया है. लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते दिली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) के हालत बन रहे हैं.
सफर के अनुसार, हल्की धूप और हवा ने दिल्ली को थोड़ी राहत जरूर दी है. लेकिन इसके बाद भी हवा का स्तर सेहत के लिए बेहद ख़राब बना हुआ है. वहीं, सरकार के कई प्रयासों के बाद भी दिल्ली की हवा में सुधार नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक हफ्ते के लिए सभी स्कूल भी बंद करने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़े – जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल
दूसरी ओर सभी सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश भी दे दिया है. साथ ही सभी कंस्ट्रक्शन के कामों पर भी रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने भी प्रदूषण के मामले पर सरकार को फटकार लगाई है जिसके बाद सरकार एक्शन में आ गई है.