इंदौर (Indore News) : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 13 नवम्बर, 2021 को सांवेर और कुड़ाना में आयोजित कार्यक्रमों में विधानसभा क्षेत्र सांवेर के विकास के लिये साढ़े 26 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। श्री सिलावट अपने भ्रमण की शुरूआत दोपहर दो बजे सांवेर से करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री सिलावट विधानसभा क्षेत्र सांवेर में साढ़े छब्बीस करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वे रतनखेडी, हरियाखेडी, खलखला, खामोद आंजना के बैराजों निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसकी लागत साढे 6 करोड रूपये के लगभग है। सांवेर क्षेत्र में शिप्रा नदी, गंभीर नदी और कनकावती नदी पर घाट का निर्माण भी होगा, जिसका भूमिपूजन भी उनके द्वारा किया जायेगा।
इसकी लागत डेढ़ करोड रूपये है। श्री सिलावट तीन करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से ग्राम जस्साकराड़िया से गारी पिपलिया ब्रिज निर्माण, तीन करोड़ रूपये लागत के राजौदा से कमलियाखेड़ा ब्रिज निर्माण, 4 करोड़ 16 लाख रूपये लागत के ग्राम बारोली से पालिया सड़क अपग्रेडेशन कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे। साथ ही वे पौने आठ करोड़ रूपये से अधिक की लागत के विभिन्न जनहित कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।