नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के मुख्य आतिथ्य एवं नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल (Gwalior – Chambal) अंचल में स्थापित 8 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दृष्टि से, लगभग ढाई करोड़ रूपए लागत के ये ऑक्सीजन प्लांट ग्वालियर जिले में मोहना व हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरैना जिले में सबलगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र, भिंड में गोहद उप-स्वास्थ्य केंद्र, शिवपुरी में करेरा व पोहरी उप-स्वास्थ्य केंद्र, गुना जिले में चाचौड़ा उप-स्वास्थ्य केंद्र तथा अशोक नगर जिले के चंदेरी उप-स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए गए हैं। इनके सहित अनेकों स्वास्थ्य सुविधाएं पिछले एक-डेढ़ साल में केंद्र व राज्य सरकार के फंड, पीएम केयर्स तथा सीएसआर फंड से श्री तोमर तथा अन्य मंत्रियों के प्रयासों से अंचल सहित म.प्र. को प्रदान की गई है।
इन आठ ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इससे पहले अंचल में बारह ऑक्सीजन प्लांट चालू किए जा चुके हैं। साथ ही, दो सीटी स्कैन मशीनें लगाई गई है, दस एंबुलेंस प्रदान की गई है, मुरैना में ब्लड सेप्रेटर मशीन लगाई गई है तथा कई बड़ी व पोर्टेबल एक्सरे मशीनें भी लगाई गई है। ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, सिलेंडर व अन्य सामग्री प्रदान की गई है। कोरोना महामारी का संकट आने के बाद इतने कम समय के भीतर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी द्वारा पीएम केयर्स फंड तथा अन्य मदों में एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई गई।
ये भी पढ़ें – कमला नेहरू अस्पताल पहुंचे कमलनाथ, पीड़ित परिजनो से की मुलाकात
राज्य के अस्पतालों में 202 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की स्थापना की जा रही है, जिनमें से 171 प्लांट्स क्रियाशील किए जा चुके है। इन क्रियाशील प्लांट्स से प्रतिदिन 187 मैट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा एवं आवश्यकता पड़ने पर 9345 रोगियों को 10 लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन प्रदाय कर उपचारित किया जा सकेगा। म.प्र. में पीएम केयर्स द्वारा 88, मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा 13 एवं अन्य विभिन्न माध्यमों जैसे स्वास्थ्य विभाग, सीएसआर एवं स्थानीय प्रयासों से शेष 101 प्लांट्स की स्थापना की जा रही है।
प्रदेश में 202 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स के द्वारा प्रतिदिन कुल लगभग 230 मैट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन गैस का उत्पादन किया जा सकेगा एवं उत्पादित मेडिकल ऑक्सीजन गैस चिकित्सालयों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के द्वारा सीधे मरीजों को उपलब्ध कराई जा सकेगी। श्री तोमर ने स्थानीय प्रशासन से इन स्वास्थ्य सुविधाओं की देखभाल तथा जनहित में उपयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की है।
श्री तोमर ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद दिया, जिन्होंने भारत सहित दुनियाभर में फैली इस महामारी से निपटने के लिए देश में तुरंत आवश्यक कदम उठाएं और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर दिन-रात मेहनत कर अमल कराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रोत्साहन और केंद्र व राज्य सरकारों के जबरदस्त तालमेल के कारण अभी तक भारत में वैक्सीन के 109 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुके है, जो कि एक कीर्तिमान है और कोरोना के इस संकटकाल में पूरी दुनिया ने भारत के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने बाकी बचे लोगों से दूसरा डोज शीघ्र लगवाने व कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने का अनुरोध किया।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इच्छाशक्ति दिखाई व स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के तेजी से प्रयास किए गए, जिसके कारण कोरोना के संकट से देशवासी काफी हद तक बच सके हैं और मरीजों का लाभ पहुंचा है। श्री सिंधिया ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षा कवच है, जिसे सभी पात्र लोग तुरंत लगवाएं। श्री सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्री तोमर के प्रयासों की सराहना की।
ये भी पढ़ें – रतलाम : पिता और 2 मासूमों की हत्या, परिवार के लोग ही निकले हत्यारे
कार्यक्रम में म.प्र. के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डा. महेंद्र सिंह सिसौदिया, उद्यानिकी प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, राजगढ़ के सांसद श्री रोडमल नागर, भिंड की सांसद श्रीमती संध्या राय, गुना के सांसद श्री के.पी. यादव आदि ने भी संबोधित किया और केंद्रीय मंत्री श्री तोमर व श्री सिंधिया द्वारा किए गए प्रयत्नों को सराहनीय बताया।
ग्वालियर ग्रामीण के जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष (मुरैना) श्रीमती गीता इंदर सिंह हर्षाना,भाजपा मुरैना के जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री रणवीर जाटव, जिलाध्यक्ष श्री नाथू सिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला बैजनाथ, करैरा के पूर्व विधायक श्री रणवीर रावत व श्री रमेश खटीक, पूर्व विधायक श्री जसमंत जाटव, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक श्रीमती ममता मीणा, जिलाध्यक्ष भाजपा (गुना) श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अशोकनगर की अध्यक्ष श्रीमती बाईसाहब देशराज यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा (अशोकनगर) श्री उमेश रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संगठन के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रवासी भी कार्यक्रम से जुड़े थे।
ये ऑक्सीजन प्लांट एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, घरडा केमिकल्स कंपनी, कृषि रसायन कंपनी के सीएसआर फंड से स्थापित किए गए हैं, वहीं सबलगढ़ में पीएम केयर्स की हायता से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। कार्यक्रम में घरडा केमिकल्स से श्री नीलेश कुलकर्णी, श्री दीपक सिंह,श्री सतीश बेंगोली, श्री जी.एस.चांदले और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से श्री मलय कुमार पोद्दार, कृषि रसायन कंपनी से श्री राजेश अग्रवाल, श्री अतुल चूरीवाल व अंकिता अग्रवाल आदि भी जुड़े हुए थे।