राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले ही सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। वहीं पार्टी में बगावत करने वाले सचिन पायलट ने इसी बीच प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कि है। इनकी मुलाकात सकारात्मक रही है। वहीं अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सचिन पायलट कांग्रेस को मनाने में कामयाब रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 14 जुलाई से ही राजस्थान में विधानसभा का सत्र चल रहा था। लेकिन उससे पहले ही इस सत्र में शामिल होने का संकेत सचिन पायलट गुट ने दे दिए थे।
सूत्रों के मुताबिक अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज की मुलाकात के बाद सचिन पायलट अपनी नाराजगी भूलकर पार्टी में वापस आएंगे। आपको बता दे, इस पहले भी सचिन कई बगावत कर चुके हैं। जिसके बाद प्रियंका से उनकी कई बार बात हुई थी जिसमें उन्होंने मसला सुलझाने की कोशिश की थी। वहीं सोमवार के दिन ये बात भी सामने आयी थी कि राजस्थान में गहलोत गुट के विधायकों ने मांग की है कि बागी विधायकों पर एक्शन होना चाहिए, जिसपर प्रभारी अविनाश पांडे ने हामी भरी थी।