भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल में हैं। अनलॉक के दौरान सोमवार को भोपाल में कोरोना के 117 नए मरीज मिले। वहीं ग्वालियर में 96 नए केस सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या करीब 39 हजार 446 तक पहुंच गई है। लेकिन भोपाल में अनलॉक के दौरान राजधानी में कोरोना की रफ्तार अन्य दिनों के मुकाबले काफी कमी आई है। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब कोरोना गांवों तक पहुंचने लगा है। इंतजाम करना जरूरी हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग के निर्देश के बाद भोपाल में सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह अन्य जिलों में दो दिन के अंदर सार्वजनिक और धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर नई गाइडलाइन तैयार करना है। वहीं बताया ख़बरों के अनुसार, भोपाल में रविवार को 101 मरीज आने से राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को इसमें बढ़त हुई है। अब 117 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में कुल संक्रमितों का आंकड़ा संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पास पहुंच चुका है। शनिवार को यह 8031 था। हालांकि करीब साढ़े 5 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। मौत का आंकड़ा 225 तक पहुंच गया है।
यहां 10 से अधिक कोरोना मरीज मिले –
भोपाल में 117, इंदौर 208, ग्वालियर 96, जबलपुर में 49, उज्जैन में 17, मुरैना में 19, खरगौन में 19 बड़वानी में 24, नीमच में 14, सागर में 14, रतलाम में 13, मंदसौर में 13, दतिया में 35, श्योपुर में 15, रायसेन में 15, राजगढ़ में 16, विदिशा 16, सीहोर 20, दमोह में 32, सतना में 14, झाबुआ में 10 और सीधी 10 बीते 24 घंटे में नए केस मिले।