कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान पिछले काफी महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में सिंघु बॉर्डर पर एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. दरअसल, किसानों के मंच के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या के बाद एक हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटका दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार रात को हुई है.
सिर्फ यही नहीं, युवक के शव को 100 मीटर तक घसीटा गया है. वहीं, जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास युवक शव लटका दिखा तो हड़कंप मच गया.