पटना: दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी अशरफ अली के खुलासे के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है और इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों के SP को इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है.
दरअसल अशरफ अली द्वारा बिहार के पते पर बनाये गये फर्जी ID की पड़ताल करने को लेकर मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है. अशरफ अली को संरक्षण और साथ देने वालों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का भी आदेश जारी किया गया है.