J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी, वीरेंद्र पासवान के हत्यारे का हुआ एनकाउंटर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 12, 2021
indian army in jammu kashmir

शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुरू हुई मुठभेड़ में जवानों ने LeT के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है. जानकारी मिली है कि मारे गए आतंकियों में बिहार के वीरेंद्र पासवान का हत्यारा भी शामिल है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी थी कि सोमवार शाम को जानकारी के आधार पर शोपियां में दो ऑपरेशन शुरू किए गए थे.

जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा था, ‘भरोसेमंद जानकारी के आधार पर शोपियां में इस शाम दो ऑपरेशन शुरू किए गए हैं. तुलरान में मुठभेड़ शुरू हो गई है. 3-4 आतंकी फंसे हुए हैं.’ उन्होंने बताया था कि शोपियां के खेरीपोरा में एक और अभियान शुरू किया गया था. 24 घंटों के भीतर यह तीसरी मुठभेड़ है. केंद्रशासित प्रदेश में हो रही आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है.