अमेरिका को मिली तालिबान की चेतावनी, अफगानिस्तान को लेकर कही ये बात

Mohit
Published:

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पहली बार अमेरिका और तालिबान आमने-सामने आए हैं. कतर के दोहा में शनिवार को अमेरिकी अधिकारियों और तालिबान के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात हुई है. इस वार्ता के बाद अमेरिका का कहना है कि वे तालिबानी सरकार को मान्यता दिए बिना अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए तैयार है. इसके अलावा अमेरिका का ये भी कहना था कि अब तालिबान को उसके बयानों से नहीं बल्कि उसके कार्यों से आंका जाएगा.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दोहा वार्ता के दौरान तालिबान प्रतिनिधियों से मुलाकात की और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा की. इनमें आतंकवाद, सुरक्षा, आतंकवाद, विदेशी नागरिकों की सुरक्षा शामिल थी. इसके अलावा लड़कियों और महिलाओं के मुद्दों पर भी दोनों देशों ने बात की.