फिर टूट गई Hina Khan, रॉकी संग हुआ ब्रेकअप! देखें ये पोस्ट

Pinal Patidar
Published on:
Hina Khan

Hina Khan : टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। हिना सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि रीयल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगाने का काम करती है। लेकिन इन दिनों वह अपनी तस्वीरों को लेकर नहीं बल्कि अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

ये भी पढ़े: मुंबई ड्रग्स केस : इस फिल्म निर्माता के घर और दफ्तर पर एनसीबी की रेड, मिली एक्स्टेसी की 40 गोलियां

https://twitter.com/momina_khan01/status/1446411419428147202

दरअसल, एक्ट्रेस की एक पोस्ट ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है, जिसमें ‘टाइम टू ब्रेकअप’ लिखा हुआ है ,एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देख फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं उनका ब्रेकअप तो नहीं हो गया। बता दें कि पिछले कई सालों से हिना खान और रॉकी जायसवाल दोनों ही रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने इस बात को कबूल किया है और कई बार इन्हें साथ रहते हुए भी स्पॉट किया गया है।

https://twitter.com/INDIANALLNEWS/status/1446411967141343244 

सोशल मीडिया पर ट्वीट कर एक फैन ने लिखा, “ओएमजी, मैं डरी हुई हूं हिना खान के लिए, क्योंकि वह ट्रेंड कर रही हैं और लगातार ट्वीट्स उनके ब्रेकअप को लेकर आ रहे हैं। यह क्या हो रहा है?” एक और फैन ने लिखा, “हिना खान आप दुखी मत हो। हम आपको इस तरह नहीं देख सकते। हम आपको सिर्फ खुश और हंसते हुए देखना चाहते हैं, क्या आप ठीक हैं?” बता दें यह दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews