नई दिल्ली। दक्षिण- पश्चिम रेलवे (South Western Railway) ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां (SWR Recruitment 2021) आज निकाल गई हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 904 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए 4 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 3 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
ALSO READ: सांवलिया सेठ का खुला खजाना, भंडारे से निकले 4.93 करोड़
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है।
आवेदन शुरू होने की तिथि – 4 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 3 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.rrchubli.in