भोपाल। प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने उन्ही के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के ग्राम मोगरा के युवा किसान विजय सोनी द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात को संज्ञान में लाने के लिए सीएम से कहा। उन्होंने कहा कि सूदखोरों की प्रताड़ना की वजह से विजय सोनी की जान गई इसीलिए बुधनी क्षेत्र में गांवों में रहने वाले गरीबों को ऊंची ब्याज पर कर्ज देने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही की जाए तभी आपकी कथनी और करनी एक नज़र आएगी।
ALSO READ: Indore News : फड़नीस कॉम्प्लेक्स के घोटाले बने हुए हैं चर्चा का विषय
पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्यवाही करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि सूदखोरों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।