अब चक्रवात ‘शाहीन’ इन राज्यों पर बरपाएगा कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:
cyclone alert

हाल ही की जानकारी के अनुसार, चक्रवात गुलाब आज यानी गुरुवार को अरब सागर में प्रवेश करने और पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है. गुलाब चक्रवात के इस बाकी हिस्से के चलते गुजरात के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि गुलाब के कारण बुधवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र और खंभात की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना.

आईएमडी ने कहा कि इस बात की काफी संभावना है कि यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढे़गा और उत्तरपूर्व अरब सागर में उभरकर गुरुवार को गहरे दबाव में तब्दील होकर मजबूत हो जाएगा. उसके बाद उसके पश्चिम और पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने एवं अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान का रूप लेने की प्रबल संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर हल्की , मध्यम से लेकर भारी तथा छिटपुट स्थानों पर भीषण वर्षा हो सकती है. साथ ही गुजरात के अन्य क्षेत्र, दमन दीव, दादर एवं नागर हवेली में मूसलाधार एवं कुछ स्थानों पर भीषण बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी कोंकण में छिटपुट स्थानों पर भीषण वर्षा होने की आशंका है.