Indore News : आयुक्त के निर्देश पर निगम द्वारा खतरनाक जर्जर मकान का रिमूवल

Akanksha
Updated on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चिन्ना अंकित किए गए जर्जर अवे खतरनाक भवनों को रिमूवल करने के निर्देश के कमृ में निगम रिमूवल विभाग द्वारा जोन क्रमांक 11 के अंतर्गत सतीश गुप्ता 19/1 कसाई मंडी छावनी का 20 बाई 50 में स्थित 1000 स्क्वायर फीट से अधिक रिमूवल किया जी प्लस वन ईंट गारे का कच्चा मकान जो कि पूर्व में गिर गया था तथा अति खतरनाक व जर्जर स्थिति में होने से निगम द्वारा रिमूवल किया गया।

विदित हो कि चेन्नई जर्जर मकान पूर्व से क्षतिग्रस्त होने से खतरनाक भवन का हिस्सा पूर्व में भी गिरा था। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, जोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदोरिया, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे निगम की रिमूवल टीम उपस्थित थी।