इंदौर नगर पालिका निगम ने अब सख़्ती की बजाय कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन के लिए जनजागरूकता पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। आने वाले पर्वों के मद्देनजर बाजारों के लगने वाली भीड़ की संभावना के चलते नगर निगम ने अनाउंसमेंट प्लान तैयार किया है । अपरआयुक्त देवेंद्र सिंह के मुताबिक जनजागरूकता अभियान के तहत नगर निगम ने शहर के प्रमुख बाजारों में 50 से अधिक ई-रिक्शा की तैनाती की है।
ई-रिक्शा में मौजूद निगमकर्मी अनाउंसमेंट के जरिये शहर के बाजारों में पहुंचकर व्यापारियों और आमजन से सोशल डिस्टेंसिन के पालन और मास्क पहनने के प्रति गंभीर बने रहने की अपील करेंगे । ख़ास बात ये भी है इन वाहनों में महिला चालक भी शामिल है…जो महिलाओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन के प्रति अवेयर करेगी ।