नई दिल्ली: पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान की एंट्री से स्थिति और गंभीर दिख रही है. राज्य के कार्यवाहक सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया के सामने दावा किया कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान से करीबी रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी के चीफ कमर जावेद बाजवा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी दोस्ती है. इसके बाद राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी सिद्धू पर निशाना साधा है. भाजपा की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
मालवीय ने ट्वीट में कहा- ‘पंजाब सीमावर्ती राज्य है जहां रोजाना घुसपैठ, पाकिस्तान से अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आते हैं. ऐसे में यहां नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भरोसा नहीं किया जा सकता है. सेना में वरिष्ठ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उनके (सिद्धू) पाक पीएम और सेना प्रमुख के साथ संबंध हैं.’ उधर, नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सिद्धू को देशभक्ति पर लेक्चर की जरूरत नहीं है.’