सारंगपुर(कुलदीप राठौर)
सारंगपुर।नगर की धार्मिक संस्था महादेव मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार सावन के चौथे सोमवार को भूत भावन बाबा वटकेश्वर महादेव की श्रावण सवारी शाही ठाट बाट व गाजे-बाजे के साथ निकाल कर विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है,लेकिन इस वर्ष प्राकृतिक आपदा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते एवं प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोमवार को महादेव मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा प्रातः बाबा वटकेश्वर महादेव का सदस्यों द्वारा अभिषेक कर दोपहर 12 बजे बाबा वटकेश्वर महादेव के प्रतीकात्मक स्वरूप को पालकी में विराजित कर महाआरती की गईं एवं आरती करने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर बाबा श्री वटकेश्वर महादेव को ढोल धमाके के साथ गांधी चौक स्थित मंदिर से बाबा बटकेश्वर की पालकी की सवारी प्रारम्भ की गई ।
मंडल के सदस्य जितेन्द्र सोलंकी, भगवान विश्वकर्मा, बृजकिशोर चौहान , मनीष राठोर बाबा की पालकी को अपने कांधे पर लेकर चल रहे थे, जो अशोक टॉकीज से सरस्वती शिशु मंदिर रोड होते हुए कालीसिंध नदी के घाट पर पहुंची महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष विजय सोनी, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र मिश्रा मंडल,पूर्व विधायक गौतम टेटवाल,थाना प्रभारी उमाशंकर मुक्ति,मंडल सलाहकार दिनेश सिसोदिया, अशोक साहू, समंदर सिंह बेस, महेश पाटीदार, भूपेंद्र जोशी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में बाबा बटकेश्वर के प्रतिकात्मक स्वरूप की आरती की गई एवं जीवनदायिनी कालीसिंध मैय्या के जल से अभिषेक किया गया।पुलिस प्रशासन द्वारा बाबा भोलेनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर एवं सलामी दी गई ।
नगर मैं शांति एवं महामारी को रोकने की मंगल कामना करते हुए मॉं कालीसिंध की पूजा अर्चना कर चुनर अर्पित की एवं महाआरती एवं बाबा का जलाभिषेक कर पालकी यात्रा पुन: उसी मार्ग से वापस मन्दिर पहुंची,पालकी यात्रा का मार्ग में युवा बाल्मीकि समाज द्वारा भक्त शिव नारायण गिरजे के नेतृत्व में गोगादेव की छड़ी लाकर बाबा बटकेश्वर का स्वागत आरती की गई। इस अवसर पर फूलमाली समाज अध्यक्ष ओम पुष्पद, प्रकाश पुरी, मनोहर सोनी, माखनलाल पुष्पद, रामेश्वर पुष्पद, राकेश पुष्पद, दीपक विष्वकर्मा, नरेन्द्र राठोर, दीपक नामदेव, वैभव पुष्पद सहित मंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे।