नई दिल्ली: दिल्ली के मायापुरी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आयी है. यह आग मायापुरी के फेज -2 में एक फैक्ट्री में लगी है. जबकि घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं.
यही नहीं, फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी है. इस समय दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.