कोरोना की चपेट में आए रूस राष्ट्रपति पुतिन के करीबी, खुद को किया क्वारंटाइन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 14, 2021
Putin

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनके करीबी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद पुतिन ने ऐहतिहातन खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है. क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि पुतिन इसलिए क्षेत्रीय सुरक्षा बैठकों के लिए इस हफ्ते ताजिकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने CNN इसकी जानकारी दी. क्रेमलिन ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पुतिन राष्ट्रपति भवन में ही सेल्फ आइसोलेट में हैं.