इंदौर की एक बेटी अनिका शर्मा (Anika Sharma) गंभीर जीवन संकट से जूझ रही है। दुर्लभ जेनेटिक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप-2 से ग्रसित अनिका के उपचार के लिए अब समाज और जनप्रतिनिधि एकजुट होने लगे हैं। इसी क्रम में विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने अपना वादा निभाते हुए अनिका के इलाज हेतु सहायता राशि भेंट की है। विधायक मेंदोला ने अनिका के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि देने के साथ ही इस चुनौतीपूर्ण समय में परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ युवा नेता अक्षत चौधरी (Akshat Chaudhary) भी मौजूद रहे।
9 करोड़ रुपए की जरुरत
अनिका शर्मा को नई जिंदगी देने के लिए एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह दुर्लभ बीमारी शरीर की मांसपेशियों को धीरे-धीरे निष्प्राण कर देती है जिससे बच्चे का शारीरिक विकास रुक जाता है। एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इतनी विशाल धनराशि जुटाना नामुमकिन था जिसके बाद सोशल मीडिया और जनसहयोग के जरिए धन जुटाने की मुहिम शुरू की गई। विधायक मेंदोला ने इस मुहिम को गति देते हुए अपनी ओर से योगदान दिया है।
4.20 करोड़ रुपये हुए एकत्रित
अनिका के इलाज के लिए चलाए जा रहे क्राउडफंडिंग अभियान को देशभर से समर्थन मिल रहा है। उसके माता-पिता के अनुसार अब तक कुल 4 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि जमा की जा चुकी है। हालांकि मंजिल अभी भी काफी दूर है क्योंकि इंजेक्शन की खरीद के लिए अभी भी लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये की जरुरत है। विधायक रमेश मेंदोला ने शहरवासियों और दानदाताओं से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर इस नेक कार्य में हिस्सा लें ताकि अनिका को समय पर इलाज मिल सके।
बढ़ता वजन बनी चिंता
विशेषज्ञों के अनुसार अनिका के मामले में समय सबसे बड़ा कारक है। जैसे-जैसे अनिका का वजन बढ़ रहा है उसके इलाज की जटिलताएं भी बढ़ती जा रही हैं। SMA के मामलों में एक निश्चित वजन तक ही यह विशेष इंजेक्शन सबसे प्रभावी माना जाता है। परिजनों का कहना है कि अनिका का वजन लगातार बढ़ रहा है और उनके पास समय बहुत कम बचा है। यदि समय रहते शेष 4.80 करोड़ रुपये का प्रबंध नहीं हुआ तो स्थिति और भी चिंताजनक हो सकती है।
सोशल मीडिया पर जारी है महाअभियान
इंदौर की इस मासूम बेटी को बचाने के लिए Facebook, Twitter और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन और आम नागरिक अपनी सामर्थ्य के अनुसार योगदान दे रहे हैं। विधायक मेंदोला द्वारा की गई इस पहल के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य सक्षम लोग भी मदद के लिए आगे आएंगे। अनिका के माता-पिता ने विधायक और शहर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है लेकिन उनकी आंखों में अब भी शेष राशि को लेकर चिंता साफ देखी जा सकती है।
फिलहाल अनिका का पूरा परिवार और इंदौर के नागरिक इस उम्मीद में हैं कि जल्द ही शेष धनराशि का प्रबंध हो जाएगा और अनिका को वह कीमती इंजेक्शन लग सकेगा जो उसे एक सामान्य जीवन दे सकता है। 4.80 करोड़ रुपये की शेष राशि को जुटाना अब एक सामूहिक जिम्मेदारी बन गई है ताकि इंदौर की इस बेटी की मुस्कान बरकरार रहे।











