तुलसीराम और सेमरा को मिलेगा नया पहचान स्थल, सीएम योगी कर सकते हैं उद्घाटन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 25, 2026

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान वार्ड 22 के जंगल तुलसीराम, बिछिया क्षेत्र में बने नए कल्याण मंडपम का उद्घाटन किए जाने की संभावना है। साथ ही वे वार्ड सात महादेव झारखंडी (टुकड़ा नंबर-दो) और वार्ड दो बाबा राघव दास के सेमरा इलाके में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

दोनों कन्वेंशन सेंटरों के निर्माण पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं कल्याण मंडपम को इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को वैवाहिक सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए मैरिज हॉल जैसी सुविधाएं सुलभ हो सकें, जिससे क्षेत्रीय निवासियों को सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के आयोजन में बड़ी राहत मिलेगी।

वार्ड क्रमांक 22 के तुलसीराम पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत जंगल तुलसीराम, बिछिया में बने इस मिनी कन्वेंशन सेंटर को 1120 वर्गमीटर क्षेत्र में विकसित किया गया है। इसके तहत भूतल पर 626 वर्गमीटर में फैला एक मुख्य सभागार तैयार किया गया है, जिसमें एक समय में करीब 225 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा परियोजना में रसोईघर, भंडारण कक्ष, कार्यालय, एक अतिरिक्त कक्ष तथा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की सुविधा भी शामिल है।

भवन के प्रथम तल पर एक विशाल सभागार के साथ दो कमरे तैयार किए गए हैं, जिनमें संलग्न शौचालय की सुविधा है, जबकि महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन कक्ष भी बनाए गए हैं। इस व्यवस्था से क्षेत्रवासियों को सुव्यवस्थित और आधुनिक माहौल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि कल्याण मंडपम और कन्वेंशन सेंटर स्थानीय सामाजिक गतिविधियों को मजबूती देने के साथ समुदाय के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।