नर्मदा जयंती पर खंडवा मार्ग पर रहेगा लंबा जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बदला ट्रैफिक रूट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 25, 2026

नर्मदा जयंती के मद्देनज़र 25 जनवरी, रविवार को श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। इसी क्रम में ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए तेजाजी नगर से खंडवा रोड की ओर भारी वाहनों की आवाजाही पर 25 जनवरी की रात तक रोक लगा दी गई है, जिससे जाम की स्थिति न बने।

निर्माण कार्य से कई हिस्सों में सड़क हुई संकरी

इंदौर–खंडवा फोरलेन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण कई हिस्सों में मार्ग की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे वाहनों का सामना-सामना होना आम बात हो गई है और थोड़ी ही देर में लंबी कतारें लग जाती हैं, जो घंटों तक यातायात को प्रभावित करती हैं।

जाम की समस्या बनी रोज़मर्रा की चुनौती

सप्ताह के अंत तक खंडवा रोड पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है और जाम की स्थिति आम हो चुकी है। नर्मदा जयंती के अवसर पर रविवार को इंदौर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़वाह, खलघाट, मोरटक्का, ओंकारेश्वर और महेश्वर की ओर स्नान-पूजन के लिए निकलेंगे, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की संख्या में भारी इजाफा होने के आसार हैं।

भारी वाहनों पर रोक

हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, लेकिन छोटे वाहनों की आपसी आगे निकलने की कोशिशें अक्सर जाम का कारण बन जाती हैं। इस स्थिति में रविवार को यातायात व्यवस्था संभालना ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस के लिए बड़ी परीक्षा साबित हो सकता है।