अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं छोटी छावनी मठ के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने महंत को नमन करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 7 बजे अस्पताल पहुंचे और लगभग 10 मिनट तक महंत नृत्य गोपाल दास के पास रुके। इस दौरान उन्होंने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली और उपचार में जुटे चिकित्सकों से भी स्वास्थ्य स्थिति पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को महंत नृत्य गोपाल दास का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और वार्ड में केवल सीमित व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति देने का आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार अवनीश अवस्थी भी उपस्थित रहे।
आईसीयू में चल रहा इलाज
डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को पिछले तीन दिनों से दस्त की शिकायत थी और उनका खान-पान ठीक से नहीं हो रहा था। उम्र के कारण उनकी सेहत नाजुक है। पहले उन्हें यूरिन और फेफड़ों से संबंधित संक्रमण भी हो चुका है, और कभी-कभी उनका खाना न खाने का व्यवहार उनकी हालत को और जटिल बना देता है।
कई विशेषज्ञ डॉक्टरों से लगातार सलाह ली जा रही
महंत नृत्य गोपाल दास का इलाज कर रहे डॉ. दिलीप दुबे ने दैनिक भास्कर को बताया कि महंत को वर्तमान में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनके पेट व किडनी में संक्रमण की समस्या है। इस समय उनकी स्थिति पूरी तरह होश में नहीं है। इलाज के लिए कई विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह ली जा रही है, और मेदांता अस्पताल ने उनकी निगरानी और उपचार के लिए विशेष टीम तैनात की है।
महंत नृत्य गोपाल दास को सोमवार रात से लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत थी। बुधवार सुबह उन्हें श्रीराम अस्पताल में रिटायर्ड डॉक्टर एसके पाठक ने जांचा, जिसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेदांता अस्पताल भेजा गया।










