दो बच्चियों संग जनता दर्शन में पहुंची महिला, सीएम से लगाई फरियाद, मुख्यमंत्री योगी ने तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 20, 2026

सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस दौरान लखनऊ की रहने वाली महिला सीमा अपनी दो बच्चियों को लेकर जनता दर्शन में पहुंची। उसने मुख्यमंत्री से अपनी आर्थिक स्थिति की दिक्कत बताई और यह शिकायत की कि पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है। उन्होंने सरकार से निवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की गुहार लगाई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आर्थिक मदद की गुहार

दरअसल, लखनऊ की रहने वाली महिला सीमा सोमवार को अपनी दो छोटी बेटियों के साथ ‘जनता दर्शन’ में आईं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि उनके ससुर का हाल ही में निधन हो गया है और पति समेत ससुराल के लोगों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। बच्चियों के साथ भटक रही महिला ने मुख्यमंत्री से निवास की सुविधा सुनिश्चित करने और ससुराल लौटने की अनुमति दिलाने की गुहार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता भी मांगी। इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त को तुरंत मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बच्चों को दिया चॉकलेट

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने माता-पिता के साथ आए सभी बच्चों को चॉकलेट भेंट की और उन्हें पढ़ाई में ध्यान लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर लखनऊ की महिला सीमा अपनी 2 साल की बेटी अनन्या के साथ आई थीं। मुख्यमंत्री ने नन्ही अनन्या को भी चॉकलेट दी और उसे प्यार से दुलारा। चॉकलेट पाकर बच्ची खिलखिला उठी और जब मुख्यमंत्री ने इसे वापस मांगा, तो मासूमियत से उसने चॉकलेट मुख्यमंत्री को थमा दी, जिसे देखकर योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर बालस्नेह झलक उठा।