रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित उद्योगों और एक मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन के दस्तावेज सौंपे। इस अवसर पर इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड, एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड और अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को औद्योगिक परियोजनाओं के लिए, जबकि बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज स्थापित करने हेतु भूमि दी गई। मुख्यमंत्री ने इसे उत्तर प्रदेश में निवेश के लिहाज से अनुकूल समय बताते हुए कहा कि सरकार उद्योग जगत को हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रही है।
उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े आठ वर्षों में स्थिर नीतियों, बेहतर प्रशासन और समयबद्ध निर्णयों की बदौलत प्रदेश में बड़ा औद्योगिक बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश केवल अवसरों की बात नहीं करता, बल्कि ठोस नतीजे दिखा रहा है। उद्योग और निवेश को प्राथमिकता देने वाली सरकार की सोच के कारण राज्य आज अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प बन चुका है।
सेमीकंडक्टर निर्माण को मिली रफ्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के तहत प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस क्षेत्र में इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड और एसेंट सर्किट जैसी कंपनियां अहम योगदान दे रही हैं, जबकि आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में अंबर इंटरप्राइजेज का निवेश राज्य की औद्योगिक ताकत को और सुदृढ़ करेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक कुशल कार्यबल तैयार किया जाए और सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से 45 लाख करोड़ के प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्तर प्रदेश को अब तक करीब 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से लगभग 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं पहले ही अमल में लाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक के अतिरिक्त निवेश प्रस्तावों को भी क्रियान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप दक्ष मानव संसाधन तैयार करना समय की मांग है।
इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड को 48 एकड़ भूमि
फॉक्सकॉम के सहयोग से काम करने वाली इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड को 48 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जिसमें कंपनी 3,706.15 करोड़ रुपये का निवेश कर सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण करेगी। वहीं, एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड को 16 एकड़ जमीन प्रदान की गई है, और यह 3,250 करोड़ रुपये का निवेश करके फ्लेक्सिबल पीसीबी और सेमीकंडक्टर सब्सट्रेट्स का उत्पादन करेगा। अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को 100 एकड़ भूमि दी गई है, जहां 3,532 करोड़ रुपये के निवेश से कॉपर क्लैड लेमिनेट्स, पीसीबी असेंबली और कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स व घरेलू उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा। इसके अलावा, बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए 20.50 एकड़ भूमि दी गई है, जिसकी लागत 532.18 करोड़ रुपये होगी।










