लाड़ली बहना योजना की मासिक सहायता राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की मांग को लेकर सोमवार को कटनी में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कचहरी चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान नारे लगाए गए और तहसीलदार रामहर्ष ठेके के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम मांगपत्र सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2023 के चुनावी दौर में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन करीब तीन साल गुजरने के बावजूद लाभार्थियों को अब भी केवल पंद्रह सौ रुपये ही मिल रहे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच यह राशि महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने में नाकाफी बताई गई है।
योजना को लेकर उठे गंभीर मुद्दे
महिला कांग्रेस का कहना है कि हाल में सामने आई रिपोर्टों में यह बात उजागर हुई है कि प्रदेश में करीब पांच लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सूची से बाहर कर दिया गया है, जिसे संगठन ने अन्यायपूर्ण करार दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब भी बड़ी संख्या में महिलाएं योजना में शामिल होने के लिए पंजीयन पोर्टल खुलने का इंतजार कर रही हैं।
महिला कांग्रेस की मांग
महिला कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया कि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को तुरंत बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए। इसके साथ ही नए आवेदनों के लिए ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल दोबारा शुरू करने और योजना से बाहर की गई सभी महिलाओं को फिर से शामिल करने की मांग भी उठाई गई, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
महिला कांग्रेस ने साफ किया कि यदि महिलाओं से जुड़ी इन मांगों पर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो पूरे प्रदेश में चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे, और इसके लिए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।










