छात्रों के लिए जरुरी खबर, MPBSE बोर्ड एग्जाम की डेटशीट में हुआ बड़ा बदलाव, बदल गई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 13, 2026
mp news

MPBSE Board Exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है। संशोधित समय-सारिणी के तहत दोनों कक्षाओं के हिंदी विषय की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।

एमपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं अब सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होंगी। विद्यार्थी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्धारित समय

सभी छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा कक्ष में अपना निर्धारित स्थान ग्रहण करना होगा। निर्धारित समय के बाद, यानी 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुबह 8:50 बजे ओएमआर शीट वितरित की जाएगी, जबकि 8:55 बजे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

10वीं और 12वीं की इन परीक्षाओं की बदली डेट

कक्षा 10वीं का हिंदी विषय का प्रश्नपत्र, जो पहले 11 फरवरी (बुधवार) को निर्धारित था, अब पुनर्निर्धारित कर 6 मार्च (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा। वहीं कक्षा 12वीं में तीन प्रमुख विषयों की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। उर्दू और मराठी विषय की परीक्षा, जो पहले 9 फरवरी (सोमवार) को होनी थी, अब 6 मार्च (शुक्रवार) को ली जाएगी, जबकि हिंदी विषय की परीक्षा की तिथि 7 फरवरी (शनिवार) से बदलकर 7 मार्च (शनिवार) कर दी गई है। शेष सभी विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। ये संशोधन नियमित, स्वाध्यायी तथा दिव्यांग सहित सभी श्रेणी के विद्यार्थियों पर समान रूप से लागू होंगे।

संशोधित तिथियों के अनुसार करें तैयारी

मंडल ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे संशोधित परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी पढ़ाई और तैयारी को व्यवस्थित रूप से करें। इसके साथ ही, स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यार्थियों तक समय पर आवश्यक सूचनाएं पहुंचें। नवीनतम अपडेट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक किए जा सकते हैं।