MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर तीव्र रूप ले लिया है। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कई क्षेत्र शीत लहर की गिरफ्त में हैं। रविवार को ग्वालियर और दतिया सहित प्रदेश के सात जिलों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया। सुबह के वक्त 20 से ज्यादा जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जबकि तीन दिन बाद फिर से तेज सर्दी पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और सतना में ठंडी हवाओं का असर बना रहेगा। इसके कारण इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज होने की संभावना है। सुबह के समय ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा के अलावा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, देवास, सीहोर, गुना, अशोकनगर और विदिशा में कोहरे की स्थिति देखने को मिली।
पश्चिमी विक्षोभ से और बढ़ेगा ठंड का असर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, आगामी दो दिनों तक शीतलहर और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी रहेगी। इस समय उत्तरी भारत के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके आगे बढ़ने पर ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा तथा तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर लगभग 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर तेज गति से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं, जिनका असर मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।
खजुराहो लगातार दूसरी रात सबसे ठंडा
बीती रात प्रदेश के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा। छतरपुर स्थित खजुराहो लगातार दूसरी रात सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 3.6 डिग्री तक पहुंच गया। शिवपुरी में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, राजगढ़ में 4.4 डिग्री, दतिया में 4.6 डिग्री, नौगांव में 5 डिग्री, रीवा में 5.5 डिग्री, मंडला में 6 डिग्री, पचमढ़ी में 6.4 डिग्री और उमरिया में 6.9 डिग्री दर्ज हुआ। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 5.9 डिग्री रहा। वहीं भोपाल में 7.2, इंदौर में 6.9, उज्जैन में 9 और जबलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।









