इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी को लेकर हुआ बड़ा हंगामा, आपस में ही भिड़ गए कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता

Author Picture
By Praveen ShuklaPublished On: January 3, 2026

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में शनिवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया,जब कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच समिति स्थानीय लोगों से मिलने पहुंची थी,तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनका सामना हो गया। दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी,धक्कामुक्की और हंगामा शुरू हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाहरी लोग वापस जाओ के नारे लगाए,जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारे लगाए। इस दौरान काले झंडे दिखाए गए और काली चूड़ियां भी फेंकी गईं। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

मौके पर एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया और कांग्रेस नेताओं को वाहनों में बैठाकर इलाके से दूर ले जाया। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,विधायक महेश परमार,प्रताप गरेवाल,महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे को हिरासत में लिया गया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि यहां लोकतंत्र की अनदेखी हो रही है और पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है,वहीं विधायक महेश परमार ने बीजेपी पर सवाल खड़े किए।

इधर,भोपाल में समाजवादी पार्टी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेम प्लेट पर कालिख पोती और मंत्री से इस्तीफे की मांग की। वहीं,भोपाल से AIIMS की एक टीम भागीरथपुरा पहुंची और लीकेज वाली जगह का निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरे की जानकारी इंदौर नगर निगम को पहले ही दी थी, लेकिन मौके पर निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा,जिसे लेकर भी सवाल उठे।