नए साल पर यूपी को सीएम योगी की बड़ी सौगात, परिवहन निगम की नई बस सेवा होगी शुरू, गांवों तक आसान होंगे सफर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 31, 2025

मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना के अंतर्गत, परिवहन निगम आगरा परिक्षेत्र में नए साल से 19 मार्गों पर बस सेवा प्रारंभ करने जा रहा है, जिसमें मथुरा के 6 मार्ग भी शामिल हैं। इन बसों का किराया कम रहेगा और संचालन का पूरा विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

यह योजना कई गांव के निवासियों के लिए परिवहन निगम की यात्रा को आसान बनाएगी और हर गांव तक बस सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि सभी बसों का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसमें प्रत्येक मार्ग पर चलने वाले चक्करों की पूरी जानकारी शामिल है। इसके अलावा, यात्रियों को किराए में भी छूट प्रदान की जाएगी।

अन्य बसों की तुलना में इन बसों का किराया लगभग 20 प्रतिशत तक कम रहेगा। उन्होंने बताया कि अंतिम चक्कर में बस का हर गांव में ठहराव अनिवार्य होगा। इसके साथ ही, चालक और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान भी इस योजना में शामिल किया गया है।

इन मार्गों पर शुरू होगी बस सेवा

लादूखेड़ा से खेरिया आगरा, पैंसई से खंदौली, ईदगाह से कागराैल, इरादतनगर से लादूखेड़ा, बृथला से सैंया, धिमिश्री से शमसाबाद, आगरा फोर्ट से शमसाबाद, नूरपुर से कुंडौली, शमसाबाद से फतेहाबाद, रुदमुली से खेरागढ़, बटेश्वर से फिरोजाबाद, कचौराघाट से बाह और बटेश्वर से फतेहाबाद सहित आगरा व मथुरा के कुल छह अलग-अलग मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा।