इंदौर में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पति के मरने पर मिली थी नौकरी, लिव इन पार्टनर से हुआ था विवाद

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 4, 2025
Indore Constable

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रिया यादव के रूप में हुई है, जो डीआरपी लाइन में पदस्थ थी। उन्हें पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना शुभम नगर स्थित शुभम पैलेस की है, जहां प्रिया यादव रहती थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आत्महत्या का कारण उनके लिव-इन पार्टनर के साथ हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और उनके पार्टनर से पूछताछ की है।

लिव-इन पार्टनर से हुआ था झगड़ा

पुलिस के मुताबिक, प्रिया यादव ट्रैफिक थाने में पदस्थ कांस्टेबल कवींद्र यादव के साथ पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। कवींद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन इसी विषय को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई थी।

घटना वाली रात कवींद्र खाना खाने के बाद टहलने के लिए बाहर गया था। जब वह वापस लौटा तो उसने प्रिया को फांसी पर लटका हुआ पाया। इसके बाद कवींद्र ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए कवींद्र और अन्य करीबियों से पूछताछ की जा रही है।