इंदौर में मचा बवाल, अतिक्रमण हटाने पर हुआ विवाद, नगर निगम कर्मचारियों से हुई मारपीट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 3, 2025
Indore News

Indore News : शहर के कनाड़िया क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब नगर निगम का अमला सड़क पर लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को हटाने पहुंचा। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई का सब्जी विक्रेताओं ने जमकर विरोध किया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि विक्रेताओं और निगम अधिकारियों के बीच हाथापाई तक हो गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

यह अभियान बुधवार दोपहर को सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे के नेतृत्व में चलाया गया। जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची, सब्जी विक्रेता एकजुट हो गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। जब कर्मचारियों ने ठेलों को जब्त कर ट्रक में रखना शुरू किया तो विक्रेताओं ने ट्रक को घेर लिया और हंगामा करने लगे।

अधिकारियों से हाथापाई

विरोध के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कुछ सब्जी विक्रेताओं ने सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे के साथ हाथापाई की। इसके जवाब में निगम के कर्मचारियों ने भी प्रतिक्रिया दी, जिससे माहौल और बिगड़ गया। मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही निगम की टीम अपनी कार्रवाई पूरी कर सकी।

जाम की समस्या 

कनाड़िया क्षेत्र में सड़क पर लगने वाली इस सब्जी मंडी के कारण लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद नगर निगम ने यह कार्रवाई की। यह पहली बार नहीं है जब इस मंडी को हटाया गया हो। निगम पहले भी कई बार यहां से अतिक्रमण हटा चुका है, लेकिन कुछ ही दिनों में विक्रेता फिर से सड़क पर दुकानें लगा लेते हैं।

लगभग पौन घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद निगम के अमले ने 10 से ज्यादा सब्जी के ठेले जब्त किए। अधिकारियों ने विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में दोबारा यहां मंडी लगाई गई तो उनका पूरा सामान जब्त कर लिया जाएगा। हाथापाई की घटना को लेकर निगम के अधिकारी संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।