बिरसा मुंडा जयंती पर सीएम योगी ने सोनभद्र को दी बड़ी सौगात, 548 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 15, 2025

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सोनभद्र जिले को विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण उपहार दिया। उन्होंने जिले में 548 करोड़ की 432 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।



इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे, ‘मिशन शक्ति’ के तहत तैनात महिला पुलिसकर्मियों को 25 स्कूटी प्रदान की, और सोनभद्र के पर्यटन पर आधारित एक विशेष पुस्तिका का भी अनावरण किया। यह कार्यक्रम जिले की जनजातीय विरासत के सम्मान के साथ-साथ सोनभद्र को पूर्वांचल की प्रमुख विकास इकाइयों में बदलने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, उनमें ग्रामीण सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण, पुलों-पुलियों का विकास, पेयजल आपूर्ति का विस्तार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सुदृढ़ीकरण, स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना, विद्यालयों का आधुनिकीकरण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और पर्यटन स्थलों के विकास जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाएँ शामिल हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर सोनभद्र के दूरस्थ व जनजातीय क्षेत्रों में न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और सामाजिक-आर्थिक संरचना भी मजबूत होगी।