Bihar Election: अब तक 222 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। NDA की ओर से BJP 76, JDU 49, LJP रामविलास 4 तथा हम और रालोमो एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन में RJD 72, Congress 9, CPIM 2, जबकि वीआईपी और CPI ML एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।
ईवीएम की गिनती लगातार जारी है, और शुरुआती परिणामों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है। फिलहाल एनडीए 98 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
तेजस्वी यादव चल रहे आगे
पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने के बाद अब ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है। राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं, जबकि महुआ में तेज प्रताप यादव फिलहाल पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं।
सीमांचल में मुस्लिम मतदाता बने निर्णायक फैक्टर
सीमांचल की कई सीटों पर मुस्लिम मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, क्योंकि कई क्षेत्रों में उनकी आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है। इसी चरण की सबसे चर्चित सीट आमौर है, जहां मुकाबला काफ़ी रोचक हो गया है। यहां AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान चुनाव मैदान में हैं और शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं।
लालू यादव के दोनों बेटे और मैथिलि ठाकुर भी चल रहीं आगे
बता दें की महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव और राघोपुर से तेजस्वी यादव भी आगे चल रहे हैं। इसके अलावा पहली बार चुनाव लड़ रही मैथिलि ठाकुर भी आगे चल रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में मतदान पूरा होने के बाद आज मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में हम आपको राज्य की 22 प्रमुख सीटों पर कौन उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है और कौन पीछे चल रहा है, इसकी जानकारी देंगे।










