Deputy Collector Alka Singh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले VIP इलाके चार इमली में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां राजस्व आयुक्त कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अलka सिंह वामनकर के सरकारी बंगले से चोरों ने लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त डिप्टी कलेक्टर परिवार समेत शहर से बाहर थीं।
हबीबगंज थाना पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
6 तोला सोना और महंगी घड़ियां चोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वामनकर चार इमली स्थित अपने सरकारी आवास ई-8/11 में रहती हैं। वह 3 नवंबर को अपने पति का इलाज कराने के लिए केरल गई हुई थीं, जिस वजह से बंगले पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया।
चोर बंगले का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे करीब 6 तोला सोने के जेवरात, चांदी की पायजेब और दो कीमती घड़ियां चुराकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।
CCTV न होने से पुलिस के हाथ खाली
इस हाई-प्रोफाइल चोरी की जांच हबीबगंज पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक, चोरी की इस वारदात में पुलिस के हाथ अब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि डिप्टी कलेक्टर के बंगले में CCTV कैमरे नहीं लगे थे।
इस वजह से चोरों की पहचान करना या उनके आने-जाने के रास्ते का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सुराग हाथ लग सके। वीआईपी इलाके में हुई इस चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।










