लाड़ली बहनों संग सीएम मोहन यादव का स्नेह भरा मिलन, सिंगल क्लिक से खातों में ट्रांसफर की राशि

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 12, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सिवनी के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1,500 रुपए की बढ़ी हुई राशि अंतरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया, वहीं बहनों ने आभार स्वरूप उन्हें लाड़ली बहना योजना का स्मृति चिह्न भेंट किया।

मोबाइल पर मिलेगा भुगतान का संदेश



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में राशि अंतरित कर दी है। पात्र महिलाओं को इसकी सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से प्राप्त होगी। यदि किसी महिला को संदेश नहीं मिला है, तो वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in

जो कहा वो किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार, 12 नवंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा — “जो कहा, वो किया।” उन्होंने जानकारी दी कि आज से लाड़ली बहनों के खातों में बढ़ी हुई 1,500-1,500 रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। यह भुगतान योजना की 30वीं किस्त के रूप में किया जा रहा है। अब से प्रत्येक माह लाड़ली बहनों के खातों में 1,500 रुपये की राशि नियमित रूप से भेजी जाएगी।