काशी पहुंचे पीएम मोदी, बरेका गेस्ट हाउस पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने किया आतिथ्य, स्वागत में सजे घाट और सड़कें

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 8, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे अपने कार्यकाल के 53वें दौरे पर काशी पहुंचे। यह वर्ष 2025 में उनका पांचवां वाराणसी दौरा है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के कार्यक्रम के बाद काशी पहुंचना सुखद अनुभव रहा, जहां लोगों के उत्साहपूर्ण स्वागत ने उन्हें भावविभोर कर दिया। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर की सुबह लगभग 8:15 बजे बाबा विश्वनाथ की नगरी से बनारस-खजुराहो रूट सहित चार नई एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन ट्रेनों से देश के कई क्षेत्रों में यात्रा और अधिक सुगम व सुरक्षित बनेगी, साथ ही पर्यटन और व्यापार को भी नया आयाम मिलेगा। यह पहली बार होगा जब वे काशी से एक साथ चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देश को देंगे।

बाबतपुर से बरेका तक प्रधानमंत्री की रोडमार्ग यात्रा

प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ, गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर और मंडुवाडीह होते हुए एफसीआई गोदाम के सामने से गुजरकर बरेका पहुंचा। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच उनका जोरदार स्वागत किया।

केसरिया और तिरंगे रौशनी से जगमगाया पूरा मार्ग

रास्ते भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरी रही। पुष्पवर्षा और भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। एयरपोर्ट से बरेका की ओर बढ़ते हुए प्रधानमंत्री के काफिले पर कई स्थानों पर फूलों की बारिश की गई। पूरा मार्ग केसरिया और तिरंगे रोशनी से आलोकित था। बरेका गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि प्रधानमंत्री ने वाहन से हाथ हिलाकर जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया।

योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेका गेस्ट हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। लगभग रात 8 बजे मुख्यमंत्री का काफिला बरेका से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। वहीं, बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, आयुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार उपस्थित रहे।