इंदौर में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान दिन का तापमान बढ़ा है, जबकि रात का पारा गिर गया है, जिससे दिन में गर्मी और उमस का एहसास हो रहा है। दीपावली के बाद मंगलवार को दिनभर धूप और बादलों के बीच उमस बनी रही। दिन का अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री घटकर 18.6 डिग्री पर पहुंच गया। रात में चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह इंदौर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
अक्टूबर के आखिरी दिनों में रहेगा मिला-जुला मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के शेष सप्ताह में प्रदेश का मौसम बदलते मिजाज वाला रहेगा। अगले दो से तीन दिनों तक सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अहसास होगा, जबकि दिन में धूप की गर्माहट बनी रहेगी। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर तेज़ी से बढ़ने लगेगा।
इंदौर संभाग में बूंदाबांदी की संभावना
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 21 अक्टूबर से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हो गया है, जिसका असर प्रदेश में भी देखा जा सकता है। इसके चलते 22 और 23 अक्टूबर को इंदौर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।










