इंदौर RTO का बड़ा एक्शन, सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई, बस को भी किया जब्त

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 23, 2025

इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इसमें इंदौर-बुरहानपुर और इंदौर-नेमावर रूट पर संचालित बसों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कई नियम उल्लंघन और अनियमितताएं सामने आईं, जिन पर विभाग ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

कई बसें हुई जब्त

जांच के दौरान यह सामने आया कि तीन बसों पर 13 लाख रुपये से अधिक का मप्र मोटरयान कर बकाया है। आरटीओ ने इन बसों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, पूरी कार्रवाई के दौरान वाहनों से 89 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया गया।

नियमों के उल्लंघन पर RTO का बड़ा एक्शन

आरटीओ टीम ने स्कूल और यात्री बसों की जांच के दौरान कई खामियां पाईं, जिनके चलते 11 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही, बिना परमिट संचालित हो रही एक बस को तुरंत जब्त कर लिया गया।

नियमों का पालन अनिवार्य

आरटीओ टीम वाहन मालिकों को अपने वाहनों पर हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही, वाहनों की गति, स्पीड गवर्नर और सभी जरूरी दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। अधूरे दस्तावेज, अधिक यात्रियों का परिवहन और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों, विशेषकर स्कूल और कॉलेज वाहनों, पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

RTO का चेकिंग अभियान जारी

इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि बसों और स्कूल वाहनों सहित लोक परिवहन वाहनों की जांच का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ओवरलोडिंग और यात्रियों से अधिक किराया वसूलने जैसी शिकायतों पर भी विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है।